लखनऊ: पूरी दुनिया का आंकड़ा देखें तो एक साल में कोरोना वायरस से 18 लाख 64 हजार लोगों की मौत हुई और इस वक्त कोरोना की मृत्यु दर 3 प्रतिशत है. इसकी तुलना में बर्ड फ्लू का खतरा और मरने वालों की दर कई गुना ज्यादा है. एक आंकड़ा बताता है कि बर्ड फ्लू से संक्रमित मरीजों की मृत्यु दर 60 प्रतिशत है. इससे अंदाजा लगाना आसान है कि कोरोना वायरस की तुलना में बर्ड फ्लू कितना घातक और खतरनका है. बर्ड फ्लू कोरोना वायरस से 20 गुना ज्यादा लोगों की जान लेता है. इसलिए कुछ राज्यों में फैले बर्ड फ्लू को देखते हुए हर स्तर पर एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है.
यह भी पढ़ें: प्रतापगढ़: बदमाशों ने सर्राफा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या की, लाखों रुपये के गहने लूटे
पोंग डैम के आसपास प्रवासी पक्षियों में मिला बर्ड फ्लू
हिमाचल प्रदेश के एनिमल हस्बेंडरी डिपार्टमेंट में सीनियर वेटनरी पैथोलॉजिस्ट और बर्ड फ्लू के नेशनल कंसल्टेंट डॉक्टर विक्रम सिंह कहते हैं कि हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा ज़िले में पोंग डैम का इलाक़ा इसका एपीसेंटर है और सोमवार तक क़रीब 2400 प्रवासी पक्षियों की मौत हुई है. वे कहते हैं, “इस डैम के 10 किमी के दायरे में अलर्ट जारी किया गया है. लेकिन, अभी तक पॉल्ट्री में इसके लक्षण नहीं मिले हैं, क्योंकि इस इलाक़े में कोई पॉल्ट्री फ़ार्म नहीं है.”http://gknews.com