लखनऊ: यूपी में मौसम का मिजाज बदल रहा है। पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ा दी है. पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड से कांप रहा है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. कि आने वाले दिनों में पारा और गिरेगा.
7 जनवरी के बाद फिर पड़ेगी कड़ाके की ठंड
मौसम विज्ञानी महेश पलावत ने बताया कि 5 से 7 जनवरी के बीच बारिश के बाद एनसीआर की हवा साफ होने की उम्मीद है. ऐसे में प्रदूषण स्तर कुछ कम हो जाएगा. 5 से 7 जनवरी के बीच बारिश के साथ कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है. 7 जनवरी तक बारिश खत्म होने के बाद एक बार फिर बर्फीली हवा चलेगी. ऐसे में फिर कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं. शनिवार को नोएडा का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहा.