दिल्ली| उत्तरप्रदेश सकेत अन्य चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव का मामला दिल्ली हाई कोर्ट पहुंच गया है और इस मामले में वकील चंदन कुमार ने एक जनहित याचिका दायर की है। उन्होंने इस याचिका में स्पष्ट रूप से कोर्ट से चुनावी रैलियों, सभाओं, और समाहरोह पर त्वरित प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
इस याचिका में चुनाव आयोग से आंखे खोलने व कोविड को ध्यान में रखते हुए चुनावी रैलियों को वर्चुअल कराने का त्वरित निर्णय लेने की बात कही गई है। इसके साथ ही राज्य सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइंस को मानने को लेकर कहा गया है।
जानकारी के लिए बता दें पश्चिम बंगाल में हुए चुनाव के दौरान देश कोविड के कहर से जूझ रहा था और रैलियों पर प्रतिबंध न लगाने के चलते देश मे विनाशकारी मौत का मंजर देखा। अब दोबारा जब चुनाव के समय कोविड ने शिरकत की है तो अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है और गलती को पुनः दोहराने की भूल नहीं करनी चाहिए।
Writer:- Priyanshi Singh