लखनऊ: बिहार से मजदूरों को लेकर हरियाणा जा रही बस के चालक को झपकी आने से वह लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर मकनपुर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 43 मजदूर मामूली रूप से घायल हो गए जबकि आठ को तिर्वा मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया है। अन्य मजदूरों को दूसरे वाहन से भिजवाया गया। यूपीडा के कर्मचारियों ने बस को क्रेन से किनारे कराकर यातायात सामान्य कराया। बिहार से एक निजी बस में करीब 100 मजदूर हरियाणा जा रहे थे बस अभी लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे से होते हुए जा रही थी। #Lucknow-Agra Expressway accident
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, जांच की मांग
ड्राइवर को नींद आने की वजह से हुआ हादसा
शुरुआती जांच में पता चला कि बस चालक को नींद आने के कारण ये हादसा हुआ है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस राहत बचाव कार्य मे जुट गई ,घायलों को बिल्हौर सीएचसी में भर्ती कराया गया है। कुछ यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनकों जिला अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया गया है। फिलहाल, क्रेन की मदद से बस को हाइवे से किनारे करा दिया गया है और यातायात सुचारू रूप से शुरू करा दिया गया है।