लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए गुरुवार (6 जनवरी) से नई पाबंदियां लागू की गई हैं। सबसे खास बात यह है राज्य के सरकारी और निजी स्कूलों को 16 जनवरी तक बंद किया गया है। इसके पहले 14 जनवरी तक स्कूल बंद करने का आदेश था। सरकार के नए आदेश के मुताबिक 11वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स को केवल वैक्सीन लगवाने के लिए स्कूल बुलाया जाएगा।
वैक्सीनेशन के लिए ही बुलाए जाएं 11-12वीं के बच्चे-CM योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश देते हुए कहा कि कक्षा 10वीं तक के सभी विद्यालयों में 16 जनवरी तक अवकाश घोषित किया जाए। 11-12वीं के बच्चों को केवल टीकाकरण के लिए ही विद्यालय बुलाए जाएं। शेष अवधि में 11वीं-12वीं के विद्यार्थियों की कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से संचालित की जाएंगी।