लखनऊ: समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के बीच गठबंधन तो फाइनल हो गया है लेकिन सीटों के बंटवारे पर मामला फंसा हुआ है। आज इसी मामले को सुलझाने के लिए आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी अखिलेश यादव से मिलने उनके घर पहुंच रहे हैं। शाम 4 बजे अखिलेश के घर पर दोनों नेताओं के बीच सीट बंटवारे को लेकर बैठक होगी। माना जा रहा है कि इसमें दोनों नेताओं के बीच सहमत बन जाएगी। क्योंकि पिछले कई दिनों से जयंत चौधरी सीट बंटवारे को लेकर नाराज बताए जा रहे थे और वह सार्वजनिक कार्यक्रम से भी दूरी बना रखी थी। जिसके बाद आज वह लखनऊ पहुंच रहे हैं और सपा सुप्रीमो से मुलाकात कर सीट को लेकर फाइनल बात करेंगे।

यह भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश में कोरोना का बढ़ता खौफ, 10वीं तक के स्कूल 16 जनवरी तक बंद

सीटों को लेकर अटका मामला

मिली जानकारी के मुताबिक जयंत चौधरी (RLD chief Jayant Choudhary) अखिलेश यादव (SP Chief Akhilesh Yadav) से पश्चिमी यूपी की 40 सीटें मांग रहे हैं लेकिन अखिलेश (SP Chief Akhilesh Yadav) उन्हें 22 से 25 सीट देना चाहते हैं। इसी को लेकर दोनों दलों के बीच मामला फंसा हुआ है और आज की बैठक में सबकी निगाहें इस पर रहेंगी क्या दोनों नेताओं के बीच सीट बंटवारे को लेकर बात पक्की होती है या फिर अभी और इंतजार करना पड़ेगा।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *