उत्तरप्रदेश| देश मे बढ़ते कोरोना के खतरे का असर अब चुनावी रैलियों पर देखने को मिल रहा है और राजनीति दल लगातार प्रदेश में होने वाली चुनावी रैलियों को स्थगित करने का निर्णय ले रहे हैं। जहां कल अखिलेश ने अयोध्या में होने वाली चुनावी रैली और कांग्रेस ने अपनी रैलियों को स्थगित किया था वहीं आज आप आदमी पार्टी ने 8 जनवरी को वाराणसी में आयोजित अपनी रैली को स्थिगित कर दिया है और अब यह वाराणसी वासियों को ऑनलाइन सम्बोधित करेंगे। सूत्रों के मुताबिक यह जनसभा केजरीवाल के आदेश के मुताबिक स्थगित की गई है।
जाने क्या कहकर आम आदमी पार्टी ने स्थगित की रैली:-
आम आदमी पार्टी की और से जारी बयान के मुताबिक उत्तरप्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना केसों और आम जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केजरीवाल सरकार ने प्रदेश में होने वाली अपनी सभी बड़ी रैलियों को स्थगित कर दिया है। इसके साथ ही यह घोषणा भी की जब तक कोविड का प्रकोप कम नहीं हो जाता तब तक उनकी पार्टी की तरफ से कोई बड़ी रैली या जनसभा नहीं होगी। वह महज वर्चुअल माध्यम से लोगों से सम्पर्क साधेंगे।
उत्तरप्रदेश में क्या है कोरोना की स्थिति:-
उत्तरप्रदेश में पिछले 24 घण्टों में कोविड मरीजों की संख्या 2038 हो गई है जिसमे से 51 मरीजों ने कोविड संक्रमण को मात दी है और संक्रमण दर 0.5 फीसदी पहुंच गई है। जानकारी के लिए बता दें उत्तरप्रदेश में कोविड के कुल 5158 केस दर्ज हैं।
बताते चले उत्तरप्रदेश में बढ़ते केसों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने उत्तरप्रदेश में पाबंदियां लगाई है। प्रदेश के 10 वीं तक के सभी स्कूलों को 14 जनवरी तक के लिए बन्द किया गया है जबकि 12 वीं की क्लासेस ऑनलाइन संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही नाइट कर्फ्यू की समय सीमा बढाकर रात 10 से सुबह 6 बजे तक कर दी गई है।