राजनीति| एक तरफ सत्ताधारी भगवा सरकार देश मे हुए विकास के कसीदे गढ़ने से नहीं चूकती वहीं देश मे बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई आम जनता के लिए नासूर बनती जा रही है। क्योंकि मोदी सरकार के नेतृत्व में देश मे बढ़ी महंगाई मोदी सरकार के लिए बड़ी चुनौती बन गई है और विपक्ष लगातार मोदी सरकार से सवाल कर रहा है। लेकिन भगवा चोला ओढे इस सरकार ने बढ़ती महंगाई पर बोलने से पूर्व ही मौन धारण कर लिया है। जनता के बीच सरकार के खिलाफ आक्रोश है लेकिन सरकार अपनी मस्ती में मस्त सत्ता का स्वाद चख रही है।
लेकिन विपक्ष लगातार सरकार से सवाल कर रहा है कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, यूपी के युवा बेरोजगारी की समस्या से ग्रस्त हैं। सरकार की कार्यप्रणाली से हताश और परेशान होकर सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार से सवाल पूछ रहे हैं, लेकिन प्रचारजीवी सरकार के पास किसी सवाल का कोई जवाब नहीं है। तेल की कीमतों में खेल करके सरकार ने लाखों-करोड़ों तो कमाए ही हैं, साथ में तेल कंपनियों का मुनाफा भी पिछले कुछ समय में 20 गुना बढ़ गया है। लेकिन इन सबकी कीमत जनता को ही चुकानी पड़ी है।
यूपी के युवा बेरोजगारी की समस्या से ग्रस्त हैं। सरकार की कार्यप्रणाली से हताश और परेशान होकर सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार से सवाल पूछ रहे हैं, लेकिन प्रचारजीवी सरकार के पास किसी सवाल का कोई जवाब नहीं है। pic.twitter.com/Jwr3vaL0RE
— Congress (@INCIndia) January 6, 2022
तेल की कीमतों में खेल करके सरकार ने लाखों-करोड़ों तो कमाए ही हैं, साथ में तेल कंपनियों का मुनाफा भी पिछले कुछ समय में 20 गुना बढ़ गया है। लेकिन इन सबकी कीमत जनता को ही चुकानी पड़ी है। pic.twitter.com/HDayy3ahGm
— Congress (@INCIndia) January 6, 2022
वहीं उत्तरप्रदेश के जिला लखनऊ में शिक्षक भर्ती में हुई धांधली को लेकर लम्बे अरसे से प्रदर्शन कर रहे छात्रों में भाजपा सरकार के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला और छात्रों का कहना है कि सरकार निरंकुश हो गई है। सरकार को अब युवाओं का दर्द नहीं दिखाई दे रहा वह महज जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। आज युवा सड़क पर है लेकिन बाबा को यह दिखाई नहीं देता उन्हें महज जनता को धर्म जाति के नाम पर बांटने में दिलचस्पी है न की विकास और युवाओं को रोजगार देने में।