दिल्ली| शहीद मेमोरियल के उद्घाटन व रैली के लिए पंजाब दौरे पर गए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया और प्रदर्शकारियों ने उनके काफिले को एक ओवरब्रिज पर रोक लिया। 20 मिनट तक मोदी वहीं रहे और ततपश्चात जब रास्ता नहीं खुला तो वह दौरा रद्द किया गया और वह वापस लौट आए। न्यूज चैनेल पर मोदी मोदी ट्रेंड करने लगा लोग इसे बड़ी लापरवाही बताने लगे। लेकिन विपक्ष ने इस काफिले के रुकने की एक नई वजह जनता के सम्मुख लाकर रख दी।
मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने एक ट्वीट कर कहा, अब देश भाजपाई प्रयोग में नहीं फंसेगा, देश सच्चाई जानता है।प्रधानमंत्री खाली कुर्सियों के कारण ही बीच रास्ते से वापस हुए हैं। #साहेब_के_लिए_अंगूर_खट्टे। अर्थात कहने का तात्पर्य यह है की प्रधानमंत्री के काफिले को रोका नहीं गया था अपितु यह उनकी रैली में लोगों का जमवाड़ा न आ पाने के चलते उसे निरस्त करने की एक चाल है। कांग्रेस के दावे जहां यह कह रहे हैं की रैली में लोगों ने शिरकत नहीं की वही इस मामले ने साझा एक वीडियो यह कह रहा है की रैली स्थल पर लोगों की जमकर भीड़ उमड़ी थी। अब ऐसे में राजनीति के अलग अलग मत की गुत्थी जनता के मध्य सरकार और कांग्रेस दोनो की छवि पर सवाल खड़े करने के लिए काफी है।
अब देश भाजपाई प्रयोग में नहीं फंसेगा, देश सच्चाई जानता है।
प्रधानमंत्री खाली कुर्सियों के कारण ही बीच रास्ते से वापस हुए हैं।#साहेब_के_लिए_अंगूर_खट्टे pic.twitter.com/s9VPmIncjx
— Congress (@INCIndia) January 5, 2022
https://t.co/cQojFKTXJT
Kuch Sharm hai congressi kutton— Aakash (@AakashChaudhri) January 5, 2022
Writer: Priyanshi Singh