लखनऊ। आगरा जिले के कस्बा खेरागढ़ में चोरों ने सर्द रात के सन्नाटे का फायदा उठाते हुए कई दुकानों को अपना निशाना बनाया। बीती देर रात बेखौफ होकर चोरो दुकानों का ताला तोड़कर रखी नगदी समेत लाखों के माल पर अपना हाथ साफ कर दिया। अगली सुबह दुकानदार के मालिक अपनी दूकान पहुंचे तो उनके होश उड़ गए उन्होंने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।
पहली घटना थाना खेरागढ़ के कागारौल रोड पर स्थित दीक्षा मोबाइल की है। बुरहरा निवासी रितेश रोजाना की भांति मंगलवार को अपनी दुकान का शटर बंद करके घर चले गए थे। बुधवार सुबह दुकान खोलने आया, तो दुकान का ताला टूटा देख पैरों तले जमीन खिसक गई। दुकानदार नें शटर उठाकर देखा तो समान अस्त व्यस्त पड़ा था। दुकान में रखे महंगे एंड्राइड दस मोबाइल और दराज में रखी बीस हजार रुपये की नगदी गायब थी। इसकी सूचना तुरंत रितेश ने पुलिस को दी। दुकानदार ने चोरी हुए मोबाइलों की कीमत एक लाख रुपये से अधिक बताई है। चोर मोबाइल की दुकान के पास एक लोहे की छड़ को छोड़ गए।
वहीं, दूसरी घटना कागारौल रोड स्थित मंडी समिति गेट के पास की है। लादूखेड़ा निवासी सोनू यहां पर किराने का दुकान चलाता है। सोनू बुधवार को दुकान खोलने पहुंचा तो ताला टूटा जमीन पर पड़ा था। अंदर जाकर देखा तो दराज में बिक्री के पांच हजार रुपये गायब थे। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुट गई है। चोरी की घटना से दुकानदारों में भय व्याप्त हो गया है. दुकानदारों ने कस्बे में रात्रि के समय पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है। फिलहाल पुलिस पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। https://gknewslive.com