लखनऊ। ताजनगरी आगरा जिले के जगनेर थाना क्षेत्र में बीते दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में तीन महीने की एक विवाहिता पंखे से लटकी मिली। विवाहिता की मौत की सूचना मिलते ही मायके वाले मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद मायके पक्ष ने ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल करते हुए मृतका के पति को हिरासत में ले लिया है।

यह भी पढ़ें: गृह क्लेश से परेशान बेटी ने कर ली आत्महत्या, कलयुगी मां ने शव लगा दिया ठिकाने

दरअसल, थाना जगनेर क्षेत्र के सरेंधी में गुरुवार देर शाम तीन महीने की गर्भवती किरन उर्फ किरना पत्नी पुष्पेंद्र (22) घर के कमरे के छत पर लगे पंखे से लटकी मिली थी। महिला की मौत की सूचना पर मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे और ससुरालीजनों पर आरोप लगाते हुए पति, सास, ससुर और जेठ के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने महिला किरन देवी की मौत में दहेज हत्या की धारा 498ए, 304बी आइपीसी और 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत पति पुष्पेंद्र समेत चार के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने में जुटी हुई है। महिला की मौत के बाद से सभी फरार थे, लेकिन पुलिस पति पुष्पेंद्र को पकड़ने में कामयाब रही और उसे पकड़कर जेल भेज दिया है। पुलिस बाकी आरोपियों को पकड़ने में लगी हुई है। http://GKNEWSLIVE.COM

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *