लखनऊ: क्षेत्र के उन गावों की बेटियाँ भी आज तेजी से आगे बढ रही है जो कई मामलों मे पिछडे हुये है। अशिक्षित मां बाप भी मेहनत मजदूरी करके अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिला रहे है। इस उम्मीद के साथ कि इस क्षेत्र की बेटियाँ हर क्षेत्र मे अपना परचम लहरायेगीं।

यह भी पढ़ें: विधान परिषद की 12 सीटों के चुनाव की अधिसूचना जारी, आज से नामांकन शुरू, दलों पर सभी की निगाह

आपको बता दें महाबली मेमोरियल इण्टर कालेज हसनापुर मलिहाबाद मे सोमवार को आयोजित बालिका सम्मान समारोह मे विद्यालय प्रधानाचार्य सीपी रावत ने अपने उद्गार व्यक्त किये।स्कूल मे 30 दिसम्बर को आयोजित “सामान्य ज्ञान” विषयक प्रतियोगिता मे अव्वल रही कक्षा 11 की जीव विज्ञान की होनहार दो छात्राओं ममता और शिवांकी और उनके माता पिता रामजीवन एवं जानकी देवी को सम्मानित करने के लिये विद्यालय द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। स्कूल कमेटी द्वारा चयनित इन छात्राओं को उनकी प्रतिभा के लिए नकद पुरस्कार के साथ मोमेंटो भी प्रदान किये गये। इस दौरान अन्य कक्षाओं के सैकडों बच्चों, शिक्षकों द्वारा तालियां बजाकर उनकी उत्साह वर्धन किया साथ ही स्कूल प्रबंधक पदमा देवी ने इन बेटियों का माल्यार्पण कर सम्मानित किया।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *