लखनऊ। यूपी में पुलिस प्रशासन इतना सख्त होने के बाद भी हत्या व लूट जैसी वारदाते थमने का नाम नहीं ले रही है। बदमाश खुलेआम यूपी पुलिस को चुनौती देते हुए अपने मनसूबो को अंजाम दे रहे है। बता दें बस्ती जिले में ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी एमाज़ॉन के कर्मचारी से बाइक सवार बदमाशों ने 1.65 लाख रुपये लूट लिए। पीड़ित कर्मचारी की कनपटी पर तमंचा रखकर 1.65 लाख रुपये छीनकर तुरंत बदमाश हाईवे की ओर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे आईजी राजेश मोडक समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच की। पुलिस ने कंपनी के अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ की। फिलहाल पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।
दरअसल, घटना मुंडेरवा थाना क्षेत्र के खजौला गांव की है। जहां ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी एमाज़ॉन के कर्मचारी राहुल सिंह से कुछ अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने 1.65 लाख रुपये लूट लिए। राहुल सिंह एमाज़ॉन कंपनी के स्टोर का काम संभालने वाली आरसीएमएस कंपनी का कर्मचारी है। बुधवार को वह कंपनी का 1.65 लाख रुपये से भरा बैग लेकर बैंक जा रहा था। पटेल चौक से शहर की ओर आने वाले पचपेड़िया रोड पर सेंट जेवियर्स स्कूल के पास कुछ बाइक सवार बदमाशों ने उसकी कनपटी पर तमंचा सटाकर रुपयों से भरा बैग छीन लिया। इसके बाद बदमाश भाग निकले। पीड़ित राहुल सिंह लूट की सूचना कोतवाली थाने में दी। पुलिस ने तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गईं हैं। शीघ्र ही बदमाशों की गिरफ्तारी की जाएगी। http://GKNEWSLIVE.COM