लखनऊ। बस्ती जिले के वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज के ओपेक कैली हॉस्पिटल में बुधवार की शाम लिफ्ट के नीचे इंसानी कंकाल मिलने से अफरा-तफरी मच है। लिफ्ट ख़राब होने पर उसे सही कराने के लिए लिफ्ट को खोला गया, तो उसके नीचे जो मिला सभी दंग रह गए। लिफ्ट के नीचे नरकंकाल मिला मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद नरकंकाल की गुत्थी सुलझाने में पुलिस और फॉरेंसिक टीम लगी है। पुलिस ने नरकंकाल को इकठ्ठा कर डीएनए जांच के लिए भेज दिया गया है। जांच के बाद ये पता चल पाएगा कि यह नर कंकाल किसका और कितने साल पुराना है। यह नर कंकाल 24 वर्ष पुराना माना जा रहा है, क्योंकि 1997 से लिफ्ट बंद है।
यह भी पढ़ें: ज्यादा ही नहीं, कम नमक खाने से भी पड़ता सेहत पर बुरा असर, जानें कैसे?
दरअसल, सन 1991 में बस्ती जिले में 500 बेड का ओपेक कैली हॉस्पिटल का निर्माण शुरू हुआ था। लेकिन अभी-तक सारी बिल्डिंग कार्यदायी संस्था ने हॉस्पिटल प्रबंधन को हैंड ओवर नहीं किया है। पुलिस ने बताया कि 1997 तक लिफ्ट चल रही था, उसके बाद लिफ्ट खराब होने की वजह से बंद हो गई थी। इसके बाद लिफ्ट वाले हिस्से को पैक कर दिया गया था, इसके बाद से इस लिफ्ट का इस्तेमाल नहीं किया गया। अब 24 साल बाद लिफ्ट को मरम्मत के लिए खोला गया तो उसमें नर कंकाल बरामद हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसकि टीम ने साक्ष्य इकट्ठा कर जांच शुरू कर दी थी। एएसपी दीपेंद्रनाथ भी मौके पर जाकर जायजा लिया था। फिलहाल पूरे मामले को लेकर कई बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है।https://gknewslive.com