देश : कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों ने पूरे विश्व की चिंता बड़ा रखी हैं तो वहीं भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,58,089 नए केस मिले हैं . नए मरीजों के मिलने के बाद देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 16 लाख 56 हजार 314 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 1,51,740 मरीज ठीक भी हुए हैं.
देश मे के ओमिक्रॉन मरीजों कि संख्या भी बड़ी हैं. देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के कुल 8,209 मामले सामने आए हैं ।
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,58,089 नए मामले आए और 1,51,740 रिकवरी हुईं। और 385 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। #COVID19
सक्रिय मामले: 16,56,341
कुल रिकवरी: 3,52,37,461
कुल मौतें: 4,86,451
कुल वैक्सीनेशन: 1,57,20,41,825
ओमिक्रोन के कुल मामले: 8,209 pic.twitter.com/4JnpOTbtFb— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 17, 2022
कल दिल्ली में कोरोना के 18,286 मामले आए थे और पॉजिटिविटी दर 27.8% थी, लगातार 4 दिनों से कोरोना के मामले कम आ रहे हैं। दिल्ली में अब तक कुल 2,85,00,000 डोज दी जा चुकी है, 100% योग्य आबादी के लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है, 80% लोगों को दूसरी डोज दी गई: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री pic.twitter.com/hPcDXISwVu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 17, 2022
लेखिका – कीर्ति गुप्ता