लखनऊ। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड में आतंकी हमले की आशंका जताई जा रही है। आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा, जैश, हरकत-उल-मुजाहिदीन, हिजबुल-उल-मुजाहिदीन और पाकिस्तान-अफगानिस्तान में एक्टिव आतंकी संगठन VVIP को निशाना बना सकते हैं। इसके साथ ही आतंकी भीड़-भाड़ वाले स्थानों में तोड़फोड़ कर सकते हैं, हमला कर सकते हैं। जिसे लेकर इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने अलर्ट जारी किया है। इतना ही नहीं, आईबी ने अलर्ट जारी कर दिल्ली पुलिस को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने को कहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर खालिस्तान लिबरेशन फोर्स भारत के बड़े नेताओं, VVIP को टारगेट करने की योजना बना रहा है।

यह भी पढ़ें: UP ELECTION 2022: सरोजनीनगर से बसपा प्रत्याशी जलीस खान से खास बातचीत

आईबी ने दिल्ली पुलिस को कुल 32 पॉइंट से दिल्ली में गणतंत्र दिवस के परेड पर खतरे की आशंका जताते हुए एक दम पुख्ता इंतजामात करने को कहा है। पड़ोसी राज्यों उत्तर प्रदेश और हरियाणा के साथ मीटिंग करने को भी कहा है। वहीं, 14 जनवरी को RDX से बने IED मिलने के बाद दिल्ली पुलिस के वैसे भी हांथ पांव फूले हुए हैं। ऐसे में दिल्ली पुलिस खासतौर से संसद भवन के आस-पास और लाल किले के आस-पास अभी से सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *