लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जिले के उतरौला थाना क्षेत्र में रेहरा जंगल के पास सोमवार रात निर्माणधीन पुल में 2 बाइक सवार से गिरने के कारण एक युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। राहगीरों से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के भेज दिया और दूसरे घायल व्यक्ति को इलाज के लिए भर्ती कर दिया है। पुलिस द्वारा मृतक व घायल के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: धोखाधड़ी मामला: पशुपालन विभाग में भर्ती कराने के नाम पर जालसाजों ने की 22 लाख की ठगी
मिली जानकारी के अनुसार, उतरौला थाना के अंतर्गत रहने वाले दो युवक सोमवार को छिपया स्थित मंदिर में दर्शन करने गए थे। वापसी के समय सूर्यास्त हो चुका था। दर्शन कर के जब दोनों युवक वापस लौट रहे थे। तभी रेहरा जंगल के पास बन रहे पुल में दोनों युवक गिरे गए। पुल में गिरने से दोनों युवको में से एक रिंकू पुत्र छट्टीलाल निवासी उतरौला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसररा युवक गंभीर रूप से घायल गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को रेहरा के सामुदायिक केंद्र पर पहुंचाया। घायल युवक को बाद में उतरौला के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ उसका इलाज चल रहा है। जबकि मृतक रिंकू की लाश को पुलिस नें अपने कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।https://gknewslive.com