लखनऊ। मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में बीते रविवार को हुई सिपाही महिला के मौत मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। महिला ने प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या जैसा कदम उठाया है। हालांकि पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। डीसीपी दक्षिणी रवि कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि महिला उर्मिला ने प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की थी। मृतक उर्मिला यूपी 112 में तैनात थी। वह किराए के मकान में रह रही थी। जहां महिला ने फांसी के फंदे से लटककर जान दी। डीसीपी ने बताया कि उर्मिला का जितेंद्र से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जितेंद्र होमगार्ड के पद पर तैनात है। जिसकी ड्यूटी नगर आयुक्त के घर लगी है।
झाड़ियों में मिला था उर्मिला का मोबाइल
पुलिस को घटनास्थल से न कोई सुसाइड नोट और न ही उर्मिला का मोबाइल मिला। इसके बाद पुलिस उर्मिला के फोन की तलाश में जुट गई। पुलिस को महिला का फोन घर के पास ही झाड़ियों में मिला। मोबाइल कब्जे में लेने के बाद जब मोबाइल को चेक किया तो उसमें कुछ व्हाट्सएप चैटिंग मिली। चैटिंग के आधार पर पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया जोकि होमगार्ड है। उसको हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो जानकारी आई कि दोनों में प्रेम प्रसंग था।
यह भी पढ़ें: उतरौला: निर्माणधीन पुल में गिरे 2 युवक, 1 की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
अयोध्या की रहने वाली थी उर्मिला
अयोध्या जिले की रहने वाली 2018 बैच की महिला सिपाही उर्मिला राजधानी लखनऊ में मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के मऊ में किराए के मकान में रहती थी। रविवार रात 10:00 बजे उसकी ड्यूटी थी। उर्मिला जब ड्यूटी पर नहीं आई तो विभाग ने उससे संपर्क करने का प्रयास किया। तभी पड़ोसियों से पुलिस को उसकी आत्महत्या करने की सूचना मिली। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस को महिला सिपाही के पास से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला। जिसके बाद सुसाइड को पुलिस परिवारिक कारण मान रही थी।https://gknewslive.com