उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव मे काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है , नेता एक पार्टी को छोड़कर दूसरी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. इसी दल बदलू नेताओं मे एक और नाम जुड़ गया है. ये नाम कोई और नहीं बल्कि कांग्रेस की बागी विधायक अदिति सिंह का है. अदिति सिंह ने कांग्रेस को पीठ दिखाकर बीजेपी का दामन थाम लिया था. अदिति ने कांग्रेस की प्राइमरी सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है. माना जा रहा है कि भाजपा रायबरेली सदर सीट से ही अदिति सिंह को टिकट दे सकती है.

2017 में कांग्रेस के टिकट पर बनीं विधायक
गौरतलब है कि अदिति सिंह 2017 में रायबरेली की सदर विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुनी गई थीं. लेकिन बाद में उनके कांग्रेस से रिश्ते तल्ख हो गए. उनकी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी से काफी नजदीकी थी. वो अक्सर कांग्रेस की नीतियों के विरुद्ध बीजेपी सरकार के कामकाज की तारीफ करती नजर आती थीं. उन्होंने जम्मू-कश्मीर से 370 हटाने का समर्थन किया था. इससे कांग्रेस को काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ी थी. कांग्रेस ने अदिति सिंह की सदस्यता खत्म करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष के यहां अपील की थी. लेकिन उसकी अर्जी खारिज कर दी गई.

लेखिका – कीर्ति गुप्ता

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *