गोवा| सियासी दंगल के बीच गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर ने भाजपा से टिकट न मिलने से नाराज होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है।
उन्होंने तीखे स्वर में कहा, अब मुझे अपने पिताजी के सपनो को पूरा करना है और उनके मूल्यों पर खड़ा हूँ। मैंने भारतीय जनता पार्टी से टिकट मांग लेकिन उन्होंने मुझे टिकट नहीं दिया। मैने उन्हें यह भी बताया की मुझे कार्यकर्ताओ का समर्थन प्राप्त है लेकिन वह नहीं माने और उन्होंने अवसरवादी उम्मीदवार को टिकट दिया। अब मैं इसका जवाब दूंगा और निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा।
जानकारी के लिए बता दें गोवा की पणजी सीट से उत्पल पर्रिकर चुनावी मैदान में उतरेंगे। आम आदमी पार्टी ने उन्हें अपनी पार्टी में वापस लेने की कोशिश की लेकिन उन्होंने निर्दलीय ही चुनाव लड़ने की घोषणा की है।