लखनऊ। बाराबंकी में फतेहपुर मार्ग पर सोमवार देर रात एक बोलेरो की टैक्टर-ट्रॉली में आमने-सामने टक्कर हो गई। यह हादसा इतना भीषण हुआ। कि हादसे के वक्त ट्रैक्टर चालक ने ब्रेक लगाने के बजाए भागने के चक्कर में ट्रैक्टर की स्पीड और बढ़ा दी। इससे बोलेरो के आधे से ज्यादा हिस्से को ट्रैक्टर-ट्रॉली फाड़ते हुए निकल गया। इस हादसे की तेज आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बचाव कार्य शुरू किया और बोलेरो में फंसे घायलों को बाहर निकाला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को ऐंबुलेंस की मदद से सीएचसी भेजा। वहां डॉक्टरों ने एक मासूम बच्ची को मृत घोषित कर दिया। जबकि बोलेरो चालक समेत पांच घायलों की हालत नाजुक देख केजीएमयू लखनऊ रेफर कर दिया।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर देशवासियों को दी लोहड़ी, मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
बता दें हादसा रामनगर थाना क्षेत्र के देवसानी गांव के पास का है। गोंडा जिले के अम्बरपुर निवासी रामजग (55) का बेटा प्रदीप कुमार सीतापुर में कांस्टेबल है। सोमवार सुबह रामजग अपनी पत्नी विमला देवी (50), बेटे श्रवण कुमार (32) व पोती सोनी (6) के साथ बोलेरो से बेटे प्रदीप से मिलने उसके तैनाती स्थल महमूदाबाद गए थे। वहां से रात करीब 11:30 बजे वापस घर लौटते समय फतेहपुर-रामनगर मार्ग पर सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे की शिकार सोनी की मौत हो गई। जबकि चालक समेत पांच अन्य लोगों की हालत नाजुक देख केजीएमयू रेफर किया गया है। घायलों के साथ मौजूद अन्य परिवारीजन के अनुसार, हादसे में घायल बोलेरो सवार सभी की हालत चिंताजनक बनी हुई है। इधर, पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।https://gknewslive.com