लखनऊ। रायबरेली जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत गई, जबकि कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। लोगों द्वारा सूचना मिलते ही मामले पर पुलिस ने कार्यवाई शुरू कर दी है। कार्यवाई के चलते दो लोगो पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके साथ ही इस घटना के जिम्मेदार दो सिपाही आबकारी निरीक्षक अजय कुमार व कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है।
दरअसल, घटना रायबरेली के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर गांव की घटना है। जहां प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक मंगलवार देर शाम पूरे छत्ता गांव मजरे पहाड़पुर निवासी वंशीलाल पुत्र द्वारिका उम्र 60 व पहाड़पुर की रहने वाली सुखरानी पत्नी रामधनी उम्र 65 वर्ष, सरोज यादव पुत्र रामप्यारे 40 वर्ष और राम सुमेर पुत्र गजोधर उम्र 48 वर्ष की मौत हो गई है, जबकि जितेंद्र उर्फ पंकज सिंह पुत्र अशोक उम्र 35 वर्ष की हालत गंभीर है। जिनका इलाज सीएचसी महराजगंज में चल रहा है। कई अन्य के लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना पहुंची पुलिस ने दो लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के जिम्मेदार आबकारी निरीक्षक अजय कुमार व कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। https://gknewslive.com