रायबरेली। रायबरेली जनपद के विकासखंड खीरों के ग्राम तिवारिनखेड़ा में करोना संबंधी सावधानियों एवं चुनाव आचार संहिता का पालन करते हुए साधु संतों, आचार्यों के वैदिक मंत्रो उच्चारण के मध्य गौरीशंकर महादेव की स्थापना की गई। इसके पूर्व निकली गयी गौरीशंकर महादेव की शोभायात्रा निकाली गई । जिसने क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में विधिवत पूजा अर्चना की । विभिन्न मंदिरों का भ्रमण करने के बाद जब शोभायात्रा वापस आई तो भगवान गौरीशंकर की प्राण प्रतिष्ठा की गई और यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में स्वामी भास्कर स्वरूप जी महाराज,यज्ञाचार्य पण्डित रामशंकर तिवारी,शास्त्री पंडित रजनीश तिवारी,ऋत्विज,पंडित राजकिशोर तिवारी,पंडित राम कृष्ण अवस्थी,पंडित ओम जी,ओमकार नाथ शुक्ल,श्रीराम पांडेय वरिष्ठ पत्रकार, प्रतीक तिवारी पत्रकार, संतोष द्विवेदी,ज्ञानेंद्र पांडेय,साधु रामू शुक्ला, रामकृष्ण शुक्ल,श्यामकिशोर शुक्ला, कौशल, चंद्रकिशोर, राजकिशोर, अनिल,सुनील,अनूप,पूतन आदि मौजूद रहे। बताते चलें कि यह स्थापना शिवकिशोर शुक्ल व श्रीमती मालती शुक्ला द्वारा की गई और जनपद रायबरेली के अलावा जनपद उन्नाव के अनेक गण मान्य व्यक्तियों सहित अनेक आचार्य शामिल रहे।