लखनऊ। बिहार में रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी की परीक्षा का रिजल्ट लम्बे समय से नहीं आया है जिसको लेकर बिहार के छात्रों में आक्रोश देखने को मिला है और छात्र इसको लेकर कई राज्यों में आंदोलन कर रहे हैं।
वहीं आज इसी बात को लेकर छात्रों का गुस्सा फूट गया उन्होंने ट्रेन को आग लगा दी। वहीं इस मुद्दे को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि एक करोड़ 25 लाख लोगों ने लेवल-1 में एप्लाई किया, तो एक एग्जाम मुमकिन नहीं है। दोनो लेवल में तकरीबन एक करोड़ फॉर्म पड़े हैं। जिनका एग्जाम आसानी से नहीं करवाया जा सकता है।
वहीं आगे उन्होंने बताया एग्जाम के लिए एजेंसी हायर की गई है। लगभग छः माह का वक़्त लगेगा और दिसम्बर में यह एग्जाम होगा। http://GKNEWSLIVE.COM
प्रियांशी सिंह