लखनऊ। आगरा जिले के कस्बा बाह के एक प्राइवेट अस्पताल में महिला के प्रसव के बाद नवजात शिशु की तुरंत मौत हो गई। जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। इसके साथ ही अस्पताल में नर्सों एवं कर्मचारियों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। पीड़ित परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की गई।
दरअसल, थाना खेड़ा राठौर निवासी आरती पत्नी दुष्यंत निवासी खेरा राठौर को गुरुवार को प्रसव पीड़ा हुई। परिजन आरती को लेकर कस्बा स्थित न्यू लाइट हॉस्पिटल पहुंचे। हॉस्पिटल पर तैनात कर्मचारियों ने आरती को एडमिट कर लिया और दर्द होने के बाद भी तैनात नर्स सहित कर्मचारियों ने ध्यान नहीं दिया। आरोप है कि महिला को अत्यधिक प्रसव पीड़ा हुई तो तैनात नर्सों द्वारा नवजात शिशु को जबरदस्ती खींचा गया जिससे बच्चे के सर पर चोट आ गई और नवजात की हालत खराब हो गई। करीब 3 घंटे बाद नवजात की मौत हो गई। परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में हंगामा कर दिया। परिजनों की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात का पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं अस्पताल के सभी कर्मचारी मौके से फरार हो गए। पीड़ित परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की गई। https://gknewslive.com