लखनऊ: 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में लखनऊ एवम झांसी से की गई पहल जिसमे मास्क फोर्स टीम का गठन करने के साथ सबसे बड़ा बैनर बनाकर मिसाल कायम की गई और देश के हर एक कोने में इसकी गूंज है , अभियान की शुरुवात डॉक्टर नितिका सिंह गौर द्वारा की गई जिसको गति प्रदान की सभी समाजसेवी संस्थानों ने जो देश के हर एक कोने से इस मुहीम में शामिल हुए और कोरोना मुक्त देश बनाने का संकल्प लेते हुए लोगो को जागरूक करने के साथ साथ २ गज दूरी मास्क है जरूरी इस पहल को हर जगह पुरजोर तरीके के साथ बढ़ाया , इसमें मुख्य तौर पर जो समाजसेवी संस्थाओं ने सहयोग किया और इस अभियान को आगे बढ़ाया उनमें हुनर फाउंडेशन , टीम फूड , संकल्प फाउंडेशन , नीशू वेलफेयर फाउंडेशन , अग्रिम वेलफेयर फाउंडेशन , मां गायत्री जन सेवा संस्थान , हेल्पिंग हैंड शामिल है ।

देश के हर एक कोने में इस पहल की गूंज रही मास्क फोर्स ने लोगो को जागरूक किया मास्क का प्रयोग क्यों एवम कोरोना से बचने के उपाय सांझा किए जिसमे मुख्य तौर पर स्लम एरिया , मलिन बस्ती के लोगो के साथ साथ शहर के पढ़े लिखे वर्ग को भी सजग एवम सतर्क रहने का संदेश दिया गया मुख्य रूप से लखनऊ , झांसी , राजस्थान , नई दिल्ली , चंद्रपुर महाराष्ट्र , उन्नाव , मऊरानीपुर , पुणे , बैंगलोर , बिहार , कुशीनगर , आगरा , बरेली , गुरुग्राम , मुजफ्फरनगर में मास्क फोर्स टीम का गठन किया गया और आगे भी देश के हर एक कोने में इसको फैलाने का संकल्प लिया ।

इस मुहीम को आगे ले जाने में जिनका मुख्य योगदान रहा उनके नाम निम्नलिखित है –
हेमा पांडे जी , गुंजन वर्मा जी , अरूण प्रताप सिंह जी , आयुष पांडे , हिमांशु अग्रवाल , ताबिश नसीम , अमर वर्मा , हिमांशु जोनवाल , सरताज अली ,अयान , आशुतोष बादल , दानेश , सिद्धार्थ , नीलेश नामदेव , अभिषेक कनौजिया, जावेद अली , आमिर खान , आदिल खान , प्रिय सैनी , नीलू कुमारी , अलीमुल्ला सिद्धिकी , फरहीन हुसैन , सूफी शेख ,फैयाज अहमद ,मोहम्मद , प्रदीप कुशवाहा , नौशाद अली , जुबैर अशरफ, प्रतीक कुमार सिंह , सुरभि अग्रवाल, सचिन नंदी , इप्शिता अरोड़ा , दिव्या अरोड़ा, कीर्ति , शालिनी चौबे जी , डाक्टर आलोक तिवारी , अजीत सिंह , इंदू शिखर , विजय सनवाल , गिरीश पांडे रहे मौजूद।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *