लखनऊ। आज महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेता राजघाट पर बापू को श्रद्धांजलि देंगे। भारत की स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नायक मोहनदास करमचंद गांधी की मौत 30 जनवरी 1948 को हुई थी।
वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर बापू को याद किया है। उन्होंने लिखा कि एक हिंदुत्ववादी ने महात्मा गांधी को गोली मारी थी। सब हिंदुत्ववादियों को लगता है कि गांधीजी नहीं रहे। लेकिन जहां सत्य है, वहां आज भी बापू जिंदा हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में गांधी फॉरएवर का हैसटैग का इस्तेमाल भी किया है।
एक हिंदुत्ववादी ने गाँधी जी को गोली मारी थी।
सब हिंदुत्ववादियों को लगता है कि गाँधी जी नहीं रहे।जहाँ सत्य है, वहाँ आज भी बापू ज़िंदा हैं!#GandhiForever pic.twitter.com/nROySYZ6jU
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 30, 2022
बता दें कि दो अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में पुतलीबाई और करमचंद गांधी के घर में जन्म लेने वाले एक बालक ने अपने गुणों से सबको प्रभावित किया था, जो आगे चलकर देश का राष्ट्रपिता बना। सत्य एवं अहिंसा का मार्ग प्रशस्त करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन। गांधीजी का आदर्श जीवन एवं उनके कल्याणकारी विचार, हमें सदैव राष्ट्र एवं समाज की सेवा हेतु प्रेरित करते रहेंगे।