लखनऊ : कोरोना के मामलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट देखी जा रही है। आज देश भर मे कोरोना के 1,67,059 नए मामले सामने आए हैं। तो वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी चिंता का विषय बन रहा है, बीते 24 घंटे में कोरोना से 1192 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 2,54,076 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं। डेली पाजिटिविटी रेट भी अब 11.69 % हो गया है।
देश में अब कोरोना के एक्टिव मामले घटकर 17,43,059 हो गए हैं। वहीं, इसके अब तक 4,14,69,499 मामले सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही 3,92,30,198 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। 4,96,242 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive#OmicronVariant
𝗖𝗢𝗩𝗜𝗗 𝗙𝗟𝗔𝗦𝗛https://t.co/49SEWPx8IO pic.twitter.com/DwUaS2NLf4
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) February 1, 2022
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीआमआर) ने कहा है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 14,28,672 सैंपल टेस्ट किए गए। वहीं, अब तक कल तक कुल 73,06,97,193 सैंपल टेस्ट किए जा चुके।
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
➡️ India’s Cumulative #COVID19 Vaccination Coverage exceeds 166.68 Cr (1,66,68,48,204).
➡️ More than 61 Lakh doses administered in the last 24 hours.
➡️ More than 1.25 Cr Precaution Doses administered so far.https://t.co/iQzO9IiblL pic.twitter.com/pB4iDlD3cs
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) February 1, 2022
लेखिका – कीर्ति गुप्ता