लखनऊ: एक बार फिर करहल मे जातियों का खेल शुरू हो गया ,और राजनीतिक दल यहां अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जातिगत गणित लगा रहें हैं। बता दें मैनपुरी जिले में जातिगत गणित से हर बार करहल की सियासत सपा के अनुकूल रही। जिसके चलते एक बार फिर अखिलेश यादव ने अपने लिए इस सीट को चुना था।तो वहीं भाजपा ने अखिलेश पर पलटवार करते हुए यहां जातिगत कार्ड खेला है और कोर वोट के साथ ही बघेल मतदाताओं को लुभाने के लिए एसपी सिंह बघेल को प्रत्याशी बनाया है।
मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट यादव बाहुल्य है। यहां सबसे ज्यादा 1.25 यादव मतदाता हैं , इसके बाद शाक्य- 35 हजार,बघेल- 30 हजार और फिर क्षत्रिय- 30 हजार कि सर्वाधिक संख्या है। ऐसे में सपा हमेशा यहां से जातिगत कार्ड ही खेलती है, और हर बार यादव प्रत्याशी को यहां से मैदान में उतारकर सपा यहां जीत हासिल करती रही। https://gknewslive.com
लेखिका- कीर्ति गुप्ता