उत्तर प्रदेश। हरदोई से एक बेहद ही चका देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नवजात गोबर के ढेर में गड़ा हुआ पाया गया जिसे देख मा की ममता पर सवाल खड़े होते हैं। यह पूरा मामला हरदोई जिले के बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र का है। वहीँ जीवित नवजात को देख ग्रामीणों ने चाइल्ड लाइन को सूचना दी। सुचना पाकर मौके पर पहुंची चाइल्ड लाइन की टीम ने नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया। चाइल्ड लाइन की टीम के अनुसार बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है।
गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां के ग्रामीणों ने देखा कि एक नवजात बच्चा गोबर के ढेर में गड़ा है। ग्रामीणों ने जब पास जाकर देखा तो पता चला कि वह बच्चा जीवित था। आनन-फानन में ग्रामीणों के द्वारा सूचना चाइल्ड लाइन वालों को दी गई। चाइल्ड लाइन की टीम ने पहुंचकर बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के बाद पता चला कि बच्चा अब स्वस्थ है।
पब्जी के जरिए लड़कियों को फंसाता था शातिर, ब्लैकमेल कर बनाता था शारीरिक संबंध
अभी तक बच्चे के परिजनो का कुछ पता नहीं चल पाया है और न ही बच्चे के यहाँ पड़े रहने की कोई वजह पता चल पाई है। हरदोई में ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, जिसमे नवजात को कभी शौचालय, कभी नालों के पास या फिर कभी सड़क किनारे पाया गया है। हलाकि इस पोरे मामले की जाँच पड़ताल की जा रही है।