बिहार के मोतिहारी के महाराजा हरेंद्र किशोर कॉलेज में 400 छात्रों को कार और गाड़ियों की हेडलाइट्स की रोशनी में परीक्षा देना पड़ा। 400 लड़कियों ने हिंदी की परीक्षा हेडलाइट्स की रोशनी में देनी पड़ी। इंटर की हिंदी की परीक्षा की दूसरी पाली दोपहर 1.45 बजे शुरू होने वाली थी, लेकिन सही इंतज़ाम न होने के कारण यह परीक्षा शाम 4.30 बजे शुरू हुई। इसी दौरान इलाके में बिजली कट गई। सूरज ढलते ही परीक्षा कक्ष में अंधेरा छाने लगा। बाद में, पास में खड़ी कुछ सरकारी गाड़ियों को चालू किया गया और उनकी रोशनी कक्षा की ओर डाली गई। इसके बाद छात्राएं परीक्षा दे पाईं।
NTPC परीक्षा परिणाम को लेकर आंदोलन कर रहे 55 छात्र गिरफ्तार
इसपर बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) संजय कुमार बताया कि केंद्र को बदल दिया गया है और एक नया परीक्षा अधीक्षक नियुक्त किया गया है। सूत्रों के अनुसार, पहली पाली सुबह 9.30 बजे शुरू हुई और दोपहर 12.45 बजे समाप्त हुई। लेकिन दूसरी पाली समय पर नहीं हो सकी क्योंकि छात्राएं अंधेरे कमरे में बैठकर परीक्षा कैसे देतीं। हाल ये था कि इस केंद्र में बैकअप पावर के लिए जनरेटर तो था, लेकिन ऐन वक्त पर वो भी दगा दे गया। आखिर में कड़कड़ाती ठंड में रात के नौ बजे परीक्षा खत्म हो पाई।