गुजरात के सूरत से एक ऐसा मामला सामने आया जिसे सुन कर आप हैरान रह जाएंगे। यहां एक महिला केयरटेकर ने एक 8 महीने की बच्ची के बाल खींच निर्ममता से बिस्तर पर पटक दिया। बच्ची तो पहले रोई फिर शांत हो गई। लेकिन बच्ची की हालत इतनी खराब हो गई कि बच्ची को अस्पताल में आईसीयू में भर्ती करवाया गया है।
बच्ची का परिवार सूरत के रंदेर पालनपुर पाटिया में रहता है। बच्ची के माता-पिता दोनों अपने जॉब में व्यस्त रहते हैं इसलिए उन्होंने अपने बच्चों की देखभाल के लिए एक केयरटेकर रखा था। कई बार बच्ची के पैरेंट्स से पड़ोसियों ने उनके न रहने पर बच्ची के रोने की शिकायत की जिसके बाद दंपती ने अपने घर में एक सीसीटीवी कैमरा तब लगाया।
जब कैमरे को चेक किया गया तो पता चला कि केयरटेकर बच्चे को बेरहमी से पीट रही। यह हैरान कर देने वाला दृश्य कैमरे में कैद हो गया। वीडियो में वह बार-बार बच्ची का सिर बिस्तर से टकराती नजर आ रही हैं। वह उसके बालों को घुमाती और उन्हें बेरहमी से थप्पड़ मारती भी नजर आ रही हैं। बच्ची की माता पिता ने पुलिस से शिकायत दर्ज की जिससे महिला को हिरासत में ले लिया गया।