उत्तर प्रदेश में चुनाव की तैयारियां ज़ोरो शोरो पर है। इसी को लेकर आज बीजेपी की तरफ से घोषणा पत्र जारी किया जाना था लेकिन बीजेपी द्वारा आज घोषणापत्र जारी करने का कार्यक्रम टाल दिया है। भाजपा कार्यालय में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे लेकिन भारत रत्न गायिका लता मंगेशकर के निधन के कारण संकल्प पत्र जारी करने के कार्यक्रम को आगे टाल दिया गया। हालांकि बीजेपी के बाकी राजनीतिक कार्यक्रम जारी रहेंगे।
इसपर बजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने दुःख व्यक्त किया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त किया. अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘सुर व संगीत की पूरक लता दीदी ने अपनी सुर साधना व मंत्रमुग्ध कर देने वाली वाणी से न सिर्फ भारत बल्कि पूरे विश्व में हर पीढ़ी के जीवन को भारतीय संगीत की मिठास से सराबोर किया. संगीत जगत में उनके योगदान को शब्दों में पिरोना संभव नहीं है. उनका निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है।’