मोरक्को में करीब चार दिन से कुंए में फंसे बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की उम्र पांच साल थी। बच्चा कुंए में गिर गया था उसे बचाने के लिए काफी प्रयास भी किया गया लेकिन निकाले जाने के बाद पता चला की बच्चे की मौत हो गई। बच्चे का नाम रेयान था जो कि पांच साल का था। बता दें कि रेयान कुएं के संकरे रास्ते से 32 मीटर नीचे गिर गया था। बच्चे को काफी मसक्कत के बाद शनिवार शाम को कुएं से बाहर निकाला गया।
बच्चे के गिरने के बाद लोग सोशल मिडिया पर #SaveRayan के ज़रिये बच्चे के लिए दुआ भी कर रहे थें। रेयान के निकलने के बाद लोगों ने ख़ुशी ज़ाहिर कि लेकिन बाद में यह बयान सामने आया कि रेयान को बचाया नहीं जा सका। ट्विटर पर यूजर्स उसी हैशटैग का इस्तेमाल कर बच्चे को श्रद्धांजलि दे रहे है और दुख व्यक्त कर रहे हैं।
मंगलवार को हादसे के वक्त रेयान के पिता कुएं की मरम्मत कर रहे थे। जिसमे उनका बेटा नीचे गिर गया। गुरुवार को एक कैमरे से कुएं की फुटेज से पता चला कि लड़का जीवित और होश में था, लेकिन तब से उसकी स्थिति के बारे में कोई अपडेट नहीं थी।