cलखनऊ: नोवल कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 16 जनवरी को देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे और इसके मद्देनजर सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में टीकों की पर्याप्त खुराकें भेज दी गई हैं। आपको बता दें अभियान के पहले दिन 16 जनवरी को जिले के 20 बूथों पर दो हजार स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाएगा। हर बूथ पर 100-100 स्वास्थ्यकर्मी बुलाए गए हैं। विभाग की ओर से सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।
यह भी पढ़ें; BSP सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन आज, नहीं काटा जाएगा केक, कार्यकर्ताओं से कही ये बात
आपको बता दें बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को कोरोना टीकाकरण को लेकर राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्च-स्तरीय बैठक की। बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधान सचिव, स्वास्थ्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री की इस बैठक के बाद ही इस तरह के बड़े फैसले लिए गए हैं।