लखनऊ। Google ने गुरुवार को जानकारी दी है कि उसने भारत में अपने PlayStore से सैकड़ों ऐसे पर्सनल लोन ऐप्स को हटा दिया है जो नियमों का उल्लंघन करके डिजिटल लोन दे रहे थे। आम लोगों और सरकारी एजेंसियों की ओर से सबमिट किए गए फ्लैग्स के आधार पर गूगल इन ऐप्स को रिव्यू कर रहा है। हालांकि अभी Google ने PlayStore से हटाए गए ऐप्स की संख्या की जानकारी नहीं दी है। लेकिन फिनटेक एक्सपर्ट श्रीकांत एल ने बताया है कि गूगल ने पिछले 10 दिनों में कम से कम 118 डिजिटल लोन ऐप हटा दिए हैं।
यह भी पढ़ें: UP में दिलचस्प हुआ MLC चुनाव, क्या सामने आ जाएगी गठबंधन की तस्वीर?
यह भी पढ़ें: BSP सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन आज, नहीं काटा जाएगा केक, कार्यकर्ताओं से कही ये बात
Google ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि हमने अपने डेवलपर्स से नियमों का उल्लंघन करने वाले डिजिटल लोन ऐप के बारे में जानकारी हासिल की है। इसके साथ ही गूगल ऐसे ऐप्स की पहचान कर रहा है, जो लोकल लॉ और रेग्यूलेशन का उल्लंघन करके फ्रॉड डिजिटिल लेंडिंग करते हैं। ऐसा करने वाले ऐप्स के खिलाफ बिना नोटिस जारी किए कार्रवाई की जाएगी।