Up Election 2022 : इस बार के विधानसभा चुनाव मे काफी उथल पुथल और दल बदलू राजनीति देखने को मिली। कई नेता पाला बदलकर दूसरी पार्टी में शामिल हुए हैं और अब उस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। पर क्या हो अगर किसी जनसभा में भाषण के दौरान धोखें से जुबान पर पुरानी पार्टी का नाम आ जाए । कुछ एसा ही हुआ है भाजपा प्रत्याशी मनीष रावत के साथ । सीतापुर की सिधौली सीट से भाजपा प्रत्याशी मनीष रावत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

वायरल वीडियो में सुनाई दे रहा है कि टिकट कटने के बाद सपा छोड़ बीजेपी में शामिल हुए बीजेपी प्रत्याशी कह रहे हैं कि 23 तारीख को उन्हें यानि मनीष रावत को 3 नंबर पर पड़ने वाले साइकिल चुनाव निशान के सामने वाला बटन दबाकर आशीर्वाद दें। मनीष रावत की इस गलती को तुरंत कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया और उन्हें याद दिलाया कि साइकल नहीं कमल का बटन दबाना है। कार्यकर्ताओं ने उनकी गलती तो सुधार दी पर अब उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

https://twitter.com/suryapsingh_IAS/status/1495786976032792576?s=20&t=yxOci_JBmujZzTb2EbtlPw

लेखिका – कीर्ति गुप्ता

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *