लखनऊ: बसपा सुप्रीमों व सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में मौजूदा भाजपा सरकार में पिछड़ों और दलितों को आरक्षण का पूरा लाभ नहीं मिला है. बहन कुमारी मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश के गरीबों, मजदूरों के साथ ही दलितों, आदिवासियों और अन्य पिछड़े वर्गों और अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को बसपा की योजनाओं का सही से पूरा लाभ नहीं दिया गया.
आपको बता दें इस जनसभा में प्रयागराज के अलावा कौशांबी, प्रतापगढ़ और फतेहपुर जिलों से लोग भारी संख्या में बसपा के झंडे लेकर पहुंचे थे जिसमें बुजुर्ग और महिलाएं भी शामिल थीं. मायावती हेलीकॉप्टर से दोपहर करीब दो बजे केपी कालेज ग्राउंड पर आईं और लोगों को संबोधित किया. वहीं, चारों जिलों की विधानसभा सीटों के बसपा प्रत्याशी भी इस जनसभा में मौजूद थे.