लखनऊ: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को जनसभा को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर तीखा वार किया। राजधानी लखनऊ की पूर्व और उत्तर विधानसभा प्रत्याशियों के लिए आयोजित जनसभा में cm योगी ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये दिन में सोते हैं और सपना देखते हैं.
'राष्ट्रऋषि' श्रद्धेय नाना जी देशमुख की कर्मभूमि गोण्डा की गौरा विधान सभा में आयोजित जनसभा में… https://t.co/4eBmO2EU3R
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) February 22, 2022
आपको बताते चले cm योगी ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश को सपना दिखाने वाली नहीं बल्कि संकल्पों के साथ आगे बढ़ाने वाली सरकार चाहिये. प्रदेश सरकार ने अपना एक नया ब्रांड बनाया है- ” एक्सप्रेस-वे के लिए भी बुलडोजर उपयोगी है और माफियाओं पर चलाने के लिए भी.” उन्होंने कहा, ”मैं आप सबको सावधान करने के लिए आया हूं. भारतीय जनता पार्टी ने पांच साल में पूरी ईमानदारी के साथ उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता के लिए प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में बिना किसी भेदभाव के शासन की योजना का लाभ जनता तक पहुंचाने का काम किया. सुरक्षा का वातावरण देने का काम किया. विकास को एक नई गति दी.”