लखनऊ। बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल में कोरमा न मिलने पर युवकों द्वारा अभद्रता का मामला सामने आया है। बता दें होटल में दो युवको ने कोरमा को लेकर ऑर्डर किया, लेकिन शिवरात्रि आने को लेकर होटल में मांसाहारी कुछ भी उपलब्ध नहीं था, तो वेटर ने कढ़ी चावल या सब्जी होने की बात कही, उस पर युवक तिलमिला उठे और 25 बदमाशों को बुलाकर होटल पर हमला बोल दिया। जिसके चलते होटल में तोड़फोड़ के बाद युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसमे होटल मालिक का भतीजा घायल हो गया है। पीड़ितों द्वारा सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है।
दरअसल, मामला बुलंदशहर सिकंदराबाद नगर के मोहल्ला चौधरी वाडा का है। जहां दोपहर बाइक पर दो युवक होटल में खाना खाने के लिए आए। उन्होंने कोरमा की डिमांड की। पुलिस का हवाला देते हुए दानिश ने कोरमा न होने और कढ़ी चावल या सब्जी होने की बात कही। इस पर बौखलाए युवकों ने अभद्रता करना शुरू कर दिया। कुछ देर बाद ही युवक अपने अन्य साथियों के साथ होटल पहुंचे और लाठी-डंडों से तोड़फोड़ करते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान दानिश के भतीजे अतीक पुत्र अब्दुल वहीद कुरैशी को जांघ में गोली लग गई। यही नहीं फायरिंग के दौरान होटल में लगी एलसीडी, फ्रिज समेत आस-पास गोलियों के निशान मिले हैं। बता दें जिले में शिवरात्रि के मौके पर कावंड़ यात्रा के चलते पुलिस प्रशासन ने मीट की सभी दुकानों और होटलों को बंद करा रखा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया है। इसके साथ ही घायल अब्दुल वहीद कुरैशी को अस्पताल में भर्ती कराया है। हालांकि पुलिस अरोपियों की तलाश में जुट गई है। https://gknewslive.com