लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता और फाजिलनगर से उम्मीदवार स्वामी प्रसाद मौर्य की राह आसान नहीं लग रही है, क्योंकि फाजिलनगर विधानसभा सीट पर वोटों का बिखराव स्वामी प्रसाद मौर्य को सोचने पर मजबूर कर दिया है. कौन जीतेगा या कौन हारेगा, यह कह पाना कठिन हो रहा है. स्वामी प्रसाद मौर्य भी कठिन लड़ाई में फंसे हैं. इस सीट से भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र कुशवाहा, उन्हें कड़ी चुनौती दे रहे हैं.
क्यों बढ़ी स्वामी प्रसाद की चिंता
यूपी चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य का खेल फाजिलगर में बहुजन समाज पार्टी ने बिगाड़ दिया है. बसपा ने इस सीट से इलियास अंसारी को प्रत्याशी बनाया है. इलियास कुछ समय पहले ही सपा से टिकट नहीं मिलने पर नाराजा होकर बसपा का दामन थाम लिया था. बसपा प्रत्याशी जितना वोट पाएंगे, उसका नुकसान स्वामी प्रसाद मौर्य को उठाना पड़ सकता है.