जौनपुर: सूबे में सातवें चरण के मतदान से पहले सियासी आंधी तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता अमित शाह पूर्वांचल में डेरा जमाए हुए हैं. पूर्वांचल के मतदाताओं को रिझाने के लिए भाजपा के स्टार प्रचारक ताबड़तोड़ रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: UP ELECTION 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में करेंगे रोड शो
इसी क्रम में गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को गाजीपुर में एक जनसभा को संबोधित किया. अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश का चुनाव राज्य के पिछड़े और दलित समुदाय के लाखों लोगों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने कहा कि अगर धारा 370 को निरस्त किया गया तो खूनखराबा होगा. हमने इसे रद्द किया, किसी ने कंकड़ भी नहीं फेंका.