लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव के 7वे चरण के मतदान होने है। सत्ता से लेकर विपक्ष तक की सभी पार्टियां जनता को लुभाने का पूरा प्रयास कर रही है. ऐसे में पूर्वांचल की फिजाएं इस बार किसका ओर रुख करेंगी यह तो आगामी दस मार्च को पता चल जायेगा. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को मऊ जिले में एक जनसभा संबोधित किया. अपने सम्बोधन के दौरान अखिलेश यादव ने भरातीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा.
मऊ में उमड़े जनसैलाब ने दिया संदेश
10 मार्च को आ रहे हैं अखिलेश pic.twitter.com/b5nabB9Wm4— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 4, 2022
उन्होंने कहा कि हम लोग गंगा मैया का जल हाथ में लेकर सच बोलने की कसम खाते हैं, लेकिन भाजपा के लोग तो गंगा मैया में स्नान करने के बाद भी झूठ बोलने का काम करते हैं. अखिलेश ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर हम पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किनारे बुनकरों के लिए बड़ा बाजार बनाने का काम करेंगे. जिससे उनको रोजगार मिलने पर आसानी होगी. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रदेश के मुखिया पर निशाना साधते हुए कहा ‘अब पछताए होत क्या जब सांड चर गए सब वोट’.