लखनऊ। रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ती जंग को लेकर आज यूक्रेन में हवाई हमले का अलर्ट जारी हो गया है। इसी बीच विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने दो ट्विट कर यूक्रेन में फंसे छात्रों की स्थिति के बारे में बताया है। बागची ने लिखा है कि हम यूक्रेन के सूमी में भारतीय छात्रों को लेकर बहुत चिंतित हैं। हमारे छात्रों के लिए एक सुरक्षित गलियारा बनाने के लिए तत्काल युद्धविराम के लिए कई चैनलों के माध्यम से रूस और यूक्रेन की सरकारों पर जोरदार दबाव डाला जा रहा है। वहीं उन्होंने अपने अगले ट्विट मे कहा हैम, कि हमने सभी भारतीय छात्रों को यूक्रेन में सतर्क और सुरक्षित रहने के लिए कहा है। सभी छात्र किसी सुरक्षित जगह पर रहें और अनावश्यक जोखिम ना उठाएं। विदेश मंत्रालय और हमारे दूतावास छात्रों से लगातार संपर्क में हैं।
Have advised our students to take safety precautions, stay inside shelters and avoid unnecessary risks.
Ministry and our Embassies are in regular touch with the students.
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) March 5, 2022
लेखिका-कीर्ति गुप्ता