लखनऊ। रूस और यूक्रेन के बीच घमासान युद्ध लगातार जारी है। रूस ने सीजफायर का एलान कर दिया है। इसकी अपील बार-बार भारत समेत दूसरे देश भी कर रहे थे। इस बीच सैमसंग कंपनी ने बड़ा फैसला लिया है। सैमसंग ने घोषणा की है, वो सभी प्रोडक्ट्स की शिपमेंट्स को सस्पेंड कर रहा है। यानी अब Russia में Samsung के प्रोडक्ट्स की एंट्री बंद कर दी गई है।
वहीं आगे कंपनी ने यूक्रेन की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है, उन्होंने कहा है कि जो भी इस वॉर से प्रभावित हुए हैं वो उनके साथ है। उनकी प्राथमिकता उनके सभी कर्मचारियों और उनके परिवारों की सुरक्षा है। कंपनी मानवता की सहायता के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही हैं, सैमसंग यूक्रेन को 6 मिलियन डॉलर की सहायता कर रहा हैं। https://gknewslive.com