लखनऊ। उत्तर प्रदेश 9 ज़िलों की 54 विधानसभा सीट पर आज सातवां व अंतिम चरण का मतदान है। जिसे लेकर बीएसपी सुप्रीमों मायावती ने सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा, कि अंतिम चरण में वोटरों की भारी भागीदारी बहुत जरूरी है, ताकि जनकल्याण को समर्पित आपकी आजमाई हुई बीएसपी सरकार यूपी में पुनः बन सके और अहंकारी सोच से काम करने वाली सरकार से मुक्ति मिल सके, जिसकी चक्की में यूपी की जनता पिछले 10 वर्षों से पिस रही है।

बसपा सुप्रीमों मायावती ने पहले ट्वीट में कहा, कि यूपी में पूर्वांचल के 9 ज़िलों की 54 विधानसभा सीट पर आज 7वें व अन्तिम चरण के मतदान में वोटरों की भारी भागीदारी जरूरी ताकि आपके वोट की ताकत से छलावा व वादाखिलाफी आदि से मुक्त जनहित व जनकल्याण को समर्पित आपकी आजमाई हुई बीएसपी सरकार यहाँ बन सके, जिसमें ही सबका हित सुरक्षित।

वहीं दूसरे ट्वीट में कहा, कि साथ ही, जातिवादी, साम्प्रदायिक, संकीर्ण, द्वेषपूर्ण व अहंकारी सोच से काम करने वाली सरकार से मुक्ति मिल सके जिसकी चक्की में यूपी की जनता पिछले 10 वर्षों से पिस रही है तथा ’अच्छे दिन’ के इंतजार में कभी सपा तो कभी भाजपा पर बेवजह भरोसा करती रही है। केवल बीएसपी पर ही भरोसा उचित।

तीसरे व अंतिम ट्वीट में कहा, कि बीएसपी का यूपी में पिछले चारों शासनकाल की ’बातें कम व काम अधिक’ का बेहतरीन रिकार्ड प्रत्यक्ष प्रमाणों के साथ जनता के सामने है। इसीलिए सर्वसमाज से अपील है कि ’हर पोलिंग बूथ को जिताना है, बीएसपी को सत्ता में लाना है’ के संकल्प के साथ बेहतर यूपी बनाने का ईमानदार प्रयास जारी रखें।

 

http://GKNEWSLIVE.COM

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *