लखनऊ। यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर सातवें चरण का मतदान भी सोमवार को संपन्न हो चुका है। सभी सियासी दलों के साथ जनता की भी निगाहे 10 मार्च गुरूवार को आने वाले नतीजों पर गड़ी हुई है। इससे पहले सभी दल और जनता एग्जिट पोल के नतीजों पर अनुमान लगा रही है। वहीं सभी पार्टियां एग्जिट पोल के नतीजों को नकार कर अपनी-अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहे है। इसी बीच समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ने वाले सुभासपा के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने एग्जिट पोल के दावों को ख़ारिज करते हुए कहा कि गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। साथ ही राजभर ने ईवीएम की सुरक्षा को लेकर चिंता भी जाहिर की।ass
ओमप्रकाश राजभर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ” उत्तर प्रदेश की जनता का जनादेश, सपा+सुभासपा गठबंधन आ रही है.. टेलीविजन पर ध्यान न दें… जब तक गिनवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं! EVM मशीन पर रहे हमेशा ध्यान।”
उत्तर प्रदेश की जनता का जनादेश,सपा+सुभासपा गठबंधन आ रही है..
टेलीविजन पर ध्यान न दें…
जब तक गिनवाई नहीं
तब तक ढिलाई नहीं!EVM मशीन पर रहे हमेशा धान्य…
— Om Prakash Rajbhar (@oprajbhar) March 8, 2022