लखनऊ : 10 मार्च यानी गुरूवार का सभी राजनीतिक पार्टियों को बेसब्री से इंतजार है। 10 मार्च को तै होगा की कौन है जिसे जनता ने अपने प्रतिनिधि के तौर पर चुना है । लेकिन उससे पहले भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक वीडियो जारी कर अपनी पार्टी की तारीफ करते हुए जनता को लुभाने की कोशिश की है। अमित शाह ने अपने आधिकारिक ट्वीट अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है । वीडियो शेयर करते हुए अमित शाह ने लिखा है की ,जहाँ राजनीतिक हिंसा, आतंकवाद, नशा और अपराध होते हैं वहां कभी विकास नहीं हो सकता । उन्होंने कहा कम्युनिस्ट कभी त्रिपुरा से राजनीतिक हिंसा, आतंकवाद, नशा और अपराध को समाप्त कर यहाँ विकास नहीं कर सकते। यह सिर्फ मोदी जी के नेतृत्व में बिप्लब देव जी और जिष्णु देव बर्मन जी की जोड़ी ही कर सकती है।
जहाँ राजनीतिक हिंसा, आतंकवाद, नशा और अपराध होते हैं वहां कभी विकास नहीं हो सकता।
और कम्युनिस्ट कभी त्रिपुरा से राजनीतिक हिंसा, आतंकवाद, नशा और अपराध को समाप्त कर यहाँ विकास नहीं कर सकते। यह सिर्फ मोदी जी के नेतृत्व में बिप्लब देव जी और जिष्णु देव बर्मन जी की जोड़ी ही कर सकती है। pic.twitter.com/MOWylrtZXe
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) March 8, 2022
लेखिका – कीर्ति गुप्ता