लखनऊ। निगोहां थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव मे पेट्रोल पम्प के सामने बिहार निवासी एक पंचर दुकानदार का शव सदिग्धं परिस्थितियों में दुकान में ही गमछे से लटका मिला। पिता की सूचना पाकर मौके पर पहुंची निगोहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता ने बेटे की संदिग्ध मौत बताया।
बिहार निवासी कासिम ने बताया कि वह और उनका बेटा अमजद 25 पिछले कई महीनों से निगोहा उदयपुर गांव पेट्रोल पंप के सामने लखनऊ रायबरेली हाइवे पर वाहनों के टायरों की पंचर बनाये जाने की दुकान डाल रखे हैं जिसमे उनका बेटा बैठता है और कुछ दूरी पर एक ढाबे के पास ही दूसरी दुकान भी वह बैठता है और उसी में रहते भी है।
रोज की तरह सोमवार रात को उनका बेटा उनके पास आकर खाना खाया और फिर उदयपुर स्तिथ दुकान चला गया था।मंगलवार सुबह काफी देर तक जब उनका बेटा अमजद खाना खाने नही आया तो वह खाना लेकर बेटे के पास पहुंचा तो देखकर दंग रह गया उनके बेटे का शव दुकान के भीतर गमछे के फंदे से लटका हुआ था। पिता की सूचना पाकर मौके पर पहुंची निगोहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता ने बातया की बेटे की मौत संदिग्ध है बेटे के पैर जमीन में रखे हुए थे। वहीं ग्रामीणों ने भी हत्या कर लटकाए जाने की आशंका जताई।