देश : रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध की वजह से ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल का दाम आसमान छू रहा है । जिससे बुधवार को कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं । सरकारी तेल कंपनियों ने बुधवार को कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव किया है। कई राज्यों की राजधानियों में भी रेट बदल गए हैं । ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल 130 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच चुका है। जिसके बाद कंपनियों पर भी कीमतें बढ़ाने का दबाव है। बुधवार को नोएडा, लखनऊ, पटना और रुग्राम में पेट्रोल व डीजल के रेट बदले हैं। मुंबई में अब भी पेट्रोल की कीमत सबसे ज्यादा 110 रुपये प्रति लीटर के आसपास है।
– गुरुग्राम पेट्रोल 95.59 रुपये और डीजल 86.81 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा पेट्रोल 95.73 रुपये और डीजल 87.21 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ पेट्रोल 95.28 रुपये और डीजल 86.80 रुपये प्रति लीटर
– पटना पेट्रोल 105.90 रुपये और डीजल 91.09 रुपये प्रति लीटर
– दिल्ली पेट्रोल 95.41 रुपये और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 109.98 रुपये और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर
लेखिका – कीर्ति गुप्ता